बम धमकी के बाद सहरसा व्यवहार न्यायालय में बढ़ाई गई सुरक्षा कराया गया मॉक ड्रिल, जज–पुलिस रहे मौजूद।

आज व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल किया गया,एस पी हिमांशु के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में मॉक ड्रिल किया गया

बम धमकी के बाद सहरसा व्यवहार न्यायालय में बढ़ाई गई सुरक्षा कराया गया मॉक ड्रिल, जज–पुलिस रहे मौजूद।
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24NEWSDSK:खबर सहरसा से आ रही हैं। जहां आज व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल किया गया.एसपी हिमांशु के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यवहार न्यायालय के जज,पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में न्यायालय परिसर में मॉक ड्रिल किया गया। यह मॉक ड्रिल सुरक्षा को लेकर किया गया है। 

एसपी हिमांशु के निर्देश पर व्यवहार न्यायालय परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन

यह मॉक ड्रिल बिहार में कई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद सुरक्षा को लेकर किया गया। इस बाबत जज इंचार्ज रजिस्ट्रार की मानें तो यह मॉक ड्रिल सुरक्षा को लेकर किया गया है ताकि सभी लोग सतर्क और जागरूक रहे चुकीं सतर्कता ही वो सीढ़ी है जो सुरक्षा की और बढ़ता है यह मॉक ड्रिल कोर्ट सुरक्षा को लेकर जरूरी है चूंकि कोर्ट परिसर में सबसे ज्यादा लोग जिले भर के आते है लोग, जज और अधिवक्ता की सुरक्षा को लेकर यह मॉक ड्रिल जरूरी था वहीं सदर एसडीपीओ की मानें तो बिहार के कई कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एस पी साहब के आदेश के बाद सुरक्षा यह मॉक ड्रिल किया गया है। इस मॉक ड्रिल में कोर्ट और बाऱ एसोसिएशन का सपोर्ट मिला। 

सहरसा से  विकास कुमार की रिपोर्ट।