हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, कोतवाली थाने की पुलिस ने मसौढ़ी से दबोचा
पटना उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले शातिर ठग सुभाष चंद्र को कोतवाली थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। ये शातिर ठग पटना हाईकोर्ट में चपरासी की फर्जी नौकरी का झांसा देता था और उनको फर्जी आई कार्ड भी देता था। कोतवाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे मसौढ़ी से गिरफ्तार किया है।

PATNA : पटना उच्च न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने वाले शातिर ठग सुभाष चंद्र को कोतवाली थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। ये शातिर ठग पटना हाईकोर्ट में चपरासी की फर्जी नौकरी का झांसा देता था और उनको फर्जी आई कार्ड भी देता था। कोतवाली थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे मसौढ़ी से गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सुभाष चंद्र वर्ष 2023 से फरार चल रहा था। लगभग दो वर्षों से फरार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है। इस मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्टार जय कुमार सिंह नें कोतवाली थाना मे 28 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना कांड संख्या 147/23 दर्ज किया गया था। इसके बाद से पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि सुभाष चंद्र मसौढ़ी में छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सटीक ठिकाने पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। ये शातिर पटना हाइकोर्ट और बिहार सरकार के विभागों में क्लर्क और चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों को चूना लगा चुका था। दरअसल, इस गिरोह ने पटना हाइकोर्ट और सचिवालय की फर्जी वेबसाइट बना ली थी और उस पर ही नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकालने के साथ ही रिजल्ट भी जारी करता था। लोग उस वेबसाइट को सही मान कर फंस जाते थे। इसके बाद इमेल से उन्हें ज्वाइनिंग लेटर भी भेज दिया जाता था।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट