सदन में विपक्ष के हंगामे पर भड़के सीएम नीतीश, बोले- के के पाठक ईमानदार अफसर, नहीं हटेंगे, 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचे शिक्षक

बिहार में शिक्षकों के स्कूल टाइमिंग को लेकर सदन में बीते दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था। जिसके बाद सीएम नीतीश ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए थे, हालांकि, कल मंगलवार को ये नहीं हो सका, जिसके बाद बुधवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने फिर से शिक्षकों के स्कूल टाइमिंग को लेकर बवाल शुरु कर दिया

सदन में विपक्ष के हंगामे पर भड़के सीएम नीतीश, बोले- के के पाठक ईमानदार अफसर, नहीं हटेंगे, 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचे शिक्षक
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में शिक्षकों के स्कूल टाइमिंग को लेकर सदन में बीते दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया था। जिसके बाद सीएम नीतीश ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए थे, हालांकि, कल मंगलवार को ये नहीं हो सका, जिसके बाद बुधवार को बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने फिर से शिक्षकों के स्कूल टाइमिंग को लेकर बवाल शुरु कर दिया और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक को निलंबित करने की मांग करने लगे।

विपक्ष के इस सवाल पर नीतीश कुमार केके पाठक के बचाव में उतर आए और कहा कि वो सबसे ईमानदार अधिकारी हैं और आप लोग उनको हटाने के लिए कहते हैं, जो बिल्कुल गलत है। इस बीच सदन में नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगे, जिस पर नीतीश कुमार भड़क गए और कहा कि आपलोग ऐसे ही मुर्दामाद लगाते रहिएगा और खत्म हो जाईयेगा। अगली बार एक भी सीट नहीं मिलेगी। अपने क्षेत्र तक ही रह जाईयेगा।

आपको बता दें कि पिछले महीने ही केके पाठक ने स्कूल के समय में बदलाव किया था। उन्होंने सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक स्कूल में रहने का आदेश जारी किया था। इसे लकेर राज्यभर में शिक्षकों ने विरोध जताया था। इसके मुद्दे को कल मंगलवार को विधानसभा में भी विपक्षी नेताओं ने उठाया था, इस पर नीतीश कुमार ने कल ही केके पाठक से बात करने का आश्वासन दिया था, लेकिन कल मंगलवार को केके पाठक ने एक और पत्र जारी कर कहा था कि स्कूल का टाइमिंग 5 बजे तक ही रहेगा। जिसे लेकर सदन में आज भी हंगामा हुआ।