जदयू ने कर लिया उम्मीदवारों का नाम फाइनल, अंतिम मुहर के लिए सीएम नीतीश ने बुलाई अहम बैठक...

बिहार एनडीए में लोकसभा सीटों के बंटवारे के बाद गठबंधन की दोनों प्रमुख दल बीजेपी और जदयू अपने उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगा रहे हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी बिहार की 17 सीटों, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) एक सीट, मांझी और कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

जदयू ने कर लिया उम्मीदवारों का नाम फाइनल, अंतिम मुहर के लिए सीएम नीतीश ने बुलाई अहम बैठक...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ हैं. कहा जा रहा हैं की, बीजेपी और जदयू एक साथ अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेंगे हालांकि, टिकट लेने से पहले उम्मीदवार पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में जदयू के कई संभावित उम्मीदवार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे हैं और उनसे मुलाकात कर रहे हैं.

बता दें कि, बिहार एनडीए में लोकसभा सीटों के बंटवारे के बाद गठबंधन की दोनों प्रमुख दल बीजेपी और जदयू अपने उम्मीदवारों के नाम पर फाइनल मुहर लगा रहे हैं. एनडीए में शामिल बीजेपी बिहार की 17 सीटों, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) एक सीट, मांझी और कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे. 

वही एनडीए गठबंधन में शामिल मांझी, कुशवाहा और चिराग पासवान ने पाले में आई सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं और बाकी बचे जेडीयू और बीजेपी में भी उम्मीदवारों का चयन करीब-करीब फाइनल कर लिया गया है. अब चर्चा हैं कि, जदयू और बीजेपी एकसाथ अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान करेंगे. 

मिली जानकारी के मुताबिक़, जदयू ने सभी 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार करीब-करीब फाइनल कर लिए हैं. इस बार पार्टी की सूचि में में दो-तीन नए चेहरे भी शामिल हैं. जिनमें पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद भी शामिल हैं. बेटे चेतन आनंद के पाला बदलने के बाद हाल ही में लवली आनंद राजद को छोड़कर जेडीयू में शामिल हुई हैं और उनके शिवहर से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है.

वही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री के आवास पर टिकट बंटवारे और उम्मीदवार के चयन को लेकर कई संभावित उम्मीदवार भी मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे हुए हैं. सीएम से मिलने पहुंचे लोगों में बिहार सरकार की मंत्री शीला मंडल, आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद, आनंद मोहन, विधायक गोपाल मंडल समेत पार्टी के कई नेता शामिल हैं.

 

16 लोकसभा सीटों के लिए JDU के संभावित उम्मीदवार

जहानाबाद : चंद्रेश्वर चंद्रवंशी

नालंदा : कौशलेंद्र

मुंगेर : ललन सिंह

भागलपुर : अजय कुमार मंडल

बांका : गिरधारी यादव

गोपालगंज : डा. आलोक सुमन

झंझारपुर : रामप्रीत मंडल

कटिहार : दुलालचंद गोस्वामी

मधेपुरा : दिनेशचंद्र यादव

पूर्णिया : संतोष कुशवाहा

सुपौल : दिलेश्वर कामत

वाल्मीकिनगर : सुनील कुमार

शिवहर : लवली आनंद

सीतामढ़ी : देवेश चंद्र ठाकुर

सिवान : विजयलक्षी

किशनगंज : मुजाहिद आलम

मालूम हो, जदयू ने शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित किया है. संभावना जताई जा रही है कि जदयू आज ही अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. पार्टी कार्यालय में इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और जदयू नेता मौजूद रहेंगे.