कांग्रेस दफ्तर से बीजेपी पर खूब गरजे लालू, कहा- भाजपा ने जनता को धोखा दिया, 2024 चुनाव में सूपड़ा साफ होगा

लालू यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देश की जनता को धोखा देकर केंद्र की सत्ता में आई। नरेंद्र मोदी ने विदेशों से लाखों करोड़ काला धन लाने की बात कही थी, लेकिन आया कुछ नहीं।

कांग्रेस दफ्तर से बीजेपी पर खूब गरजे लालू, कहा- भाजपा ने जनता को धोखा दिया, 2024 चुनाव में सूपड़ा साफ होगा

PATNA: बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री कृष्ण की गुरुवार को 136 वीं जयंती मना रही कांग्रेस के दफ्तर लालू यादव पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला। आरजेडी सुप्रीमो यहां मुख्य अतिथि के तौर पर 6 साल बाद पहुंचे थे। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद लालू यादव ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी देश की जनता को धोखा देकर केंद्र की सत्ता में आई। नरेंद्र मोदी ने विदेशों से लाखों करोड़ काला धन लाने की बात कही थी, लेकिन आया कुछ नहीं। लालू ने बीजेपी तंज कसते हुए कहा कि मैंने भी बैंक में खाता खुलवाया था, लेकिन पैसे आने का अभी तक इंतजार है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव यहां तक ही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि आज देश संकट से गुजर रहा है। देश में सांप्रदायिक ताकतें आंख फाड़ के खड़ी हैं। इसलिए हमलोग विभिन्न दलों में बंटे हुए लोग इकट्ठा हुए और इंडिया गठबंधन बना। पटना की ऐतिहासिक जगह से बैठक कर कर्नाटक से लेकर मुंबई तक मीटिंग हुई और आज देश के 23 दल हम लोग तैयारी कर रहे हैं।

लालू यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हमलोग भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली करने वाले हैं। यहां से हवा देश भर में फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये जा रहे हैं इसलिए छटपटा रहे हैं। छापा, छापा मारते रहते हैं। मुकदमा मुकदमा और कोई काम नहीं हैं, कुछ प्राप्त नहीं होने वाला है।

वहीं बीजेपी भी कहां पीछे रहने वाली थी, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरजेडी सुप्रीमो के कांग्रेस दफ्तर जाने को लेकर हमला बोला। उन्होंने लालू यादव पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव शुरू से ही कांग्रेस के दरबारी रहे हैं। संजय जायसवाल ने आगे कहा कि श्री कृष्ण सिंह जहां बिहार को औद्योगीकरण की ओर ले गए तो वहीं लालू जब राज्य की सत्ता में थे तो अपराध को ही औद्योगीकरण बना दिया था।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट