मो. शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर छलका हिना शहाब का दर्द, कहा- ‘RJD जब साहेब का ही नहीं हुआ तो और किसी का क्या होगा’

हिना शहाब ने लालू यादव की पार्टी राजद को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। हिना शहाब ने कहा कि ‘जब आरजेडी मो. शहाबुद्दीन का ही नहीं हुआ तो किसी और का क्या होगा

मो. शहाबुद्दीन की पुण्यतिथि पर छलका हिना शहाब का दर्द, कहा- ‘RJD जब साहेब का ही नहीं हुआ तो और किसी का क्या होगा’

SIWAN: सिवान के साहेबनाम से मशहूर पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन की आज पुण्यतिथि मनाई जा रही है। 1 मई 2021 को मो. शहाबुद्दीन ने दिल्ली के अस्पताल में कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया था। 2024 लोकसभा चुनाव के बीच सिवान में मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने उनकी पुण्यतिथि मनाई। जिस दौरान उन्होंने लालू यादव की पार्टी राजद को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। हिना शहाब ने कहा कि जब आरजेडी मो. शहाबुद्दीन का ही नहीं हुआ तो किसी और का क्या होगासिवान लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हीना शहाब द्वारा दिए इस बयान के बिहार राजनीति को गरमा दिया है। पति के पुण्यतिथि उनका छलका ये दर्द चुनाव पर कितना असर डालेगा ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

हिना शहाब ने आगे आरजेडी पर करारा हमला करते हुए कहा कि राजद कहता है कि मो. शहाबुद्दीन मेरे पार्टी के नेता थे, लेकिन कोई भी श्रद्धांजलि देने पटना से नहीं आया। यही नहीं पार्टी कार्यालय में भी उनकी पुण्यतिथि नहीं मनाई जाती है।

शहाबुद्दीन की पत्नी से जब पूछा गया कि अभी भी राजद के पोस्टर में शहाबुद्दीन की फोटो नजर आती है, तो उन्होंने कहा कि सिर्फ फोटो नजर आती है, श्रद्धांजलि नहीं देते। उन लोगों ने शहाबुद्दीन परिवार को जिस तरह इग्नोर किया है, अब इसका असर चुनाव पर कितना होगा यह तो आने वाला समय बतायेगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर हिना शहाब तैयारियों में जुटी हुई हैं। राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ठानी। इस बार उन्होंने बहुत ही सागदी के साथ बिना किसी को बताए नामांकन के लिए निकल गई, जिस वजह से उनके नामांकन में ज्यादा भीड़ नहीं देखी गई। हालांकि नामांकन से पहले हिना शहाब ने गजराज की पूजा की।

आपको बता दें कि हिंना शहाब का चुनाव में सभी अब प्रत्याशियों से पलड़ा भारी होता जा रहा है। कहा जा रहा है कि पूरा स्वर्ण समाज और बाकी तबके के लोग हिना शहाब के साथ हैं। सिवान में छठे चरण में 25 मई को चुनाव होने वाला है। यहां इंडिया गठबंधन से राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी तो वहीं एनडीए से जेडीयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा मैदान में हैं। बहरहाल अब देखना होगा कि यहां जनता का रुख किस ओर रहता है।