शहीद के पार्थिव शरीर के साथ सैनिक ने सौंपा तिरंगा, तो कंपकंपाते हाथों से चूमा फिर फफक कर रो पड़े पिता
नवाद के शहीद चंदन कुमार के पार्थिव शरीर में लिपटे तिरंगे को जैसे ही पिता मौलेश्वर सिंह को सौंपा गया, तो वह फफक पड़े। कंपकंपाते हाथों से तिरंगे को चूमकर माथे से लगा लिया...
NAWADA: नवाद के शहीद चंदन कुमार के पार्थिव शरीर में लिपटे तिरंगे को जैसे ही पिता मौलेश्वर सिंह को सौंपा गया, तो वह फफक पड़े। कंपकंपाते हाथों से तिरंगे को चूमकर माथे से लगा लिया। रोते बिलखते पिता व अन्य परिजनों को जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने ढांढस बंधाया। इसके बाद भी उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
नम आंखों से बड़े भाई पीयूष कुमार ने शहीद को मुखाग्नि दी। सोमवार को चंदन कुमार का पार्थिव शरीर उसके आवास पर पहुंचा। ताबूत पर लगी चंदन की फोटो को सीने से लगाकर मां जयंती देवी रोने लगीं। माता-पिता एवं पुरा परिवार का भी कुछ ऐसा ही हाल था।
तीन दिन से लगातार रो रही माता-पिता और भाई की आंखें चंदन का पार्थिव शरीर देखकर नम हो गईं। सभी शव से चिपटकर बिलख पड़े। उनके पैतृक आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान मां और पिता समेत अन्य परिजनों को रोता-बिलखता देख गांव की महिलाएं की आंखें भी भर्र आई। बताते चलें कि चन्दन कुमार, रायफल मैन, 48 RR जो दिनांक 22.12.2023 को रात्रि में आतंकवादियों से हुई मुठभेड में देश के लिए शहीद हो गए है. शहीद चन्दन कुमार ग्राम- नारोमुरार, पंचायत-कुटरी, जिला नवादा के रहने वाले है.
शहीद के सम्मान में बंद रहे सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थान और बाजार: शहीद चंदन कुमार के सम्मान में वारिसलीगंज के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी संस्था तथा बाजार बंद रहे। नवादा के लाड़ले की शहादत के सम्मान में वारिसलीगंज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। साथ ही शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अंतिम संस्कार के बाद लोगों ने अपनी दुकानें खोली।
नहीं पहुंचे बिहार सरकार के कोई मंत्री: शहीद चंदन सिंह के शहादत पर उनके पैतृक आवास नवादा के नारोमुर गांव नहीं पहुंचे जिससे उनके परिजन एवं स्थानीय लोग में रोष दिखा। हालांकि स्थानीय विधायक अरुणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, प्रदीप कुमार, लोजपा नेता धीरेंद्र कुमार मुन्ना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार मंटन, भाजपा नेता सुनील चौधरी, शहीद भगत सिंह फाउंडेशन के मनीष कुमार सिंहा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और गया जिले से नवादा जिला ज्योंही तुंगी पहुंचा ,हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और श्रद्धासुमन अर्पित कर नारे लगाए
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट