‘किसी के बाप का श्राद्ध है जो न्योता दे रहे हैं’ अयोध्या निमंत्रण पर जेडीयू सांसद के बिगड़े बोल..
नीतीश के चहेते सांसद कौशलेंद्र कुमार ने फिर से मुंह खोला है, और अयोध्या निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया है..
PATNA: 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में ‘रामलला’ विराजमान होंगे। जिसको लेकर राम भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के मशहूर हस्तियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इसी बीच नीतीश के चहेते सांसद कौशलेंद्र कुमार ने फिर से मुंह खोला है, और अयोध्या निमंत्रण को लेकर विवादित बयान दिया है।
जेडीयू सांसद ने अयोध्या निमंत्रण पर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या किसी के बेटे का ब्याह है, या फिर किसी के पिता जी का श्राद्ध जो न्यौता भेजा जा रहा है। निमंत्रण की क्या जरुरत है। न्यौता नहीं देंगे तो क्या हम अयोध्या नहीं जाएंगे। अयोध्या जाइए, न्यौता की क्या जरुरत है। वो न्यौता दे क्यों रहे हैं, किसी के पिताजी का श्राद्ध है क्या। या फिर किसी के यहां औरत-बेटा का ब्याह है। जो न्यौता भेजा जा रहा है। बेफकूब आदमी है। जो न्यौता दे रहा है। अयोध्या सबका है। अगर वो अयोध्या को कब्जे में लेना चाह रहे। तो उनका थोड़े ही हो जाएगा।
इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भी उस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला था। जिसमें उन्होने कहा था कि अगर आपका पैर कट जाए, आप बीमार हो जाएं तो कहां जाएंगे, मंदिर या अस्पताल। भूख लगेगी तो मंदिर जाने से पेट भरेगा। तेजस्वी यादव के इस बयान से बीजेपी भड़क उठी थी। और तेजस्वी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया था। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने आरोप लगाया है कि गोमाता का चारा खाने वाले भक्ति भाव कैसे समझेंगे। ऐसे लोगों को सनातन का महत्व जानने के लिए अध्ययन करना चाहिए।