चिराग पासवान ने ‘INDIA’ गठबंधन पर कसा तंज, बोले- अखिलेश, ममता, नीतीश सब हैं PM उम्मीदवार

पक्ष पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि यह INDIA व्यक्तिगत महाकांक्षाओं का गठबंधन है। यहां एक दर्जन से ज्यादा पीएम के दावेदार हैं। इसमें शामिल घटक दल एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं।

चिराग पासवान ने ‘INDIA’ गठबंधन पर कसा तंज, बोले- अखिलेश, ममता, नीतीश सब हैं PM उम्मीदवार

PATNA: आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र की गोद में बैठी बीजेपी को उखाड़ने के लिए एकजुट हुई ‘INDIA’ गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। मोदी सरकार को हराने के लिए एकजुट हुई पार्टियां अब एक-दूसरे पर ही हमलावर हो रही है। इन्हीं सबके बीच लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन पर तंज कसा है। चिराग ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गंठबंधन भानुमति के कुनबे की तरह बिखर जाएगा। इस गठबंधन में अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार समेत करीब एक दर्जन नेता प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं। लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस आमने- सामने हो गई है। लोकसभा चुनाव में तो और बुरा हाल होगा।

मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि यह INDIA व्यक्तिगत महाकांक्षाओं का गठबंधन है। यहां एक दर्जन से ज्यादा पीएम के दावेदार हैं। इसमें शामिल घटक दल एक-दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं। मध्य प्रदेश में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला। मात्र दो सीटों के लिए कांग्रेस ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को नीचा दिखाने की कोशिश की। उनके लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया, लगता है वहां वर्चस्व की लड़ाई है।

चिराग पासवान ने कहा कि ये तो विधानसभा चुनाव की बात हो रही है। लोकसभा चुनाव में और बुरा हाल होगा। इतिहास गवाह रहा है कि विपक्षी एकजुटता का ऐसा कोई भी प्रयास आज तक सफल नहीं रहा है। चुनाव से पहले ही यह गठबंधन बिखर जाएगा।