चुनाव आयोग की राजनितिक दलों के साथ हुई बैठक में शामिल हुए ललन सिंह, ECI से जदयू ने की तीन बड़ी मांग ...

चुनाव आयोग की बैठक में जेडीयू की तरफ से मुंगेर सांसद और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत अन्य नेता शामिल हुए. इस बैठक में जेडीयू की तरफ से ललन सिंह ने तीन चरण में लोकसभा का चुनाव कराए जाने की मांग की है, और कहा है कि सात चरण में चुनाव होने से राजनीतिक दलों के साथ साथ पार्टियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

चुनाव आयोग की राजनितिक दलों के साथ हुई बैठक में शामिल हुए ललन सिंह,  ECI से जदयू ने की तीन बड़ी मांग ...
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: आगामी  लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की टीम तीन दिवसीय बिहार दौरे पर है. चुनाव आयोग की तरफ से मंगलवार को पटना में सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गयी, जिसमें विभिन्न दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए और चुनाव आयोग को अपने सुझाव दिए.

बता दें, चुनाव आयोग की बैठक में जेडीयू की तरफ से मुंगेर सांसद और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत अन्य नेता शामिल हुए. इस बैठक में जेडीयू की तरफ से ललन सिंह ने तीन चरण में लोकसभा का चुनाव कराए जाने की मांग की है, और कहा है कि सात चरण में चुनाव होने से राजनीतिक दलों के साथ साथ पार्टियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने कहा की जदयू के तरफ से चुनाव आयोग को मुख्य रूप से तीन सुझाव दिए गए हैं. बिहार में सात चरण में चुनाव होने से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर अधिक खर्च पड़ता है. लंबे समय तक उन्हें चुनाव प्रचार करना पड़ता है. उम्मीदवार के साथ-साथ नेताओं को भी चुनाव प्रचार में गर्मी के दिनों में काफी परेशानी होती है, इसलिए अधिकतम तीन फेज में चुनाव कराए जाएं.

गौरतलब हो, दूसरी ओर राजद के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर आगामी लोकसभा का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वृषण पटेल‌, प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह शामिल थे.