बिहार की सियासी गलियारे में जारी उलटफेर की अटकलों पर सीएम नीतीश लगाई विराम..! IGIMS में मंच से कर दिया सब क्लियर..जानिए..
बिहार की सत्ता में एक बार फिर उठी उलटफेर की अटकलों पर सीएम नीतीश ने शुक्रवार को विराम लगा दिया। शुक्रवार को पटना IGIMS में पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े आंख के अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री औऱ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे।
PATNA: बिहार की सत्ता में एक बार फिर उठी उलटफेर की अटकलों पर सीएम नीतीश ने शुक्रवार को विराम लगा दिया। शुक्रवार को पटना IGIMS में पूर्वोत्तर भारत के सबसे बड़े आंख के अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री औऱ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे। जहां आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने IGIMS के हुए विकास की बात की। वहीं उन्होंने लालू-तेजस्वी पर जबरदस्त हमला किया।
सीएम नीतीश ने कहा कि आप लोग ही बताइए कि 2005 से पहले महीने में 40 मरीज IGIMS में दिखाने आते हैं। यानि प्रत्येक दिन 1 मरीज ही दिखाने पहुंचता था। लेकिन आज 2005 के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने 11 हजार से ज्यादा मरीज पहुंच रहे। साल 2005 में जब सरकार में आए तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई थी..हमने डॉक्टरों की बहाली कराई..डॉक्टरों की उपस्थिति दर्ज कराई..महागठबंधन के साथ जाने को लेकर सीएम नीतीश ने बिना नाम लेते हुए कहा कि हमसे गलती हो गई हम उनलोगों(महागठबंधन) के साथ चले गए। हमने दो बार उसका(तेजस्वी) का साथ दिया..मौका दिया..लेकिन अब छोड़ दिया है..अब कहीं नहीं जाउंगा.. झूठे वो लोग का पर्चा छापता रहता है.. वो लोग कोई काम नहीं किया है। ,बिहार में मेडिकल कॉलेज के विस्तार के लिए 8 मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया है...9 जिलों में प्रस्ताव है।