फुलवारीशरीफ में युवक की गला दबा हत्या कुरकुरी मांझी टोला में सनसनीखेज वारदात,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी मांझी टोला में सनसनीखेज वारदात
NBC24NEWSDESK:पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी मांझी टोला में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 31 दिसंबर की आधी रात को एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान अवधेश मांझी के पुत्र गोलू मांझी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों के अनुसार, गोलू मांझी की हत्या तीन महीने पहले हुए झगड़े का बदला लेने के लिए की गई। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या का मुख्य कारण आरोपी की बहन के साथ मृतक का कथित अवैध संबंध था। एसडीओपी सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी अनीश कुमार को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और आरोपी का जैकेट भी जब्त किया है।
sweetysharma31517