एक बार फिर से एक्शन में आये केके पाठक, 20 शिक्षकों पर FIR करने का दिया आदेश...
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये आदेश दिया की सूबे के 20 शिक्षकों पर FIR दर्ज करवाया जाए और इनलोगों का वेतन भी बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद FIR के लिए मुजफ्फरपुर नगर थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया है। DPO स्थापना ने नगर थाने को स्कूल के नाम और पते के साथ 20 टीचर्स की लिस्ट सौप दी गयी है।
MUZAFFARPUR : राज्य में शिक्षा विभाग के अंदर बड़े स्तर पर सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार एक्शन में हैं। इस बीच उन्होंने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए 20 शिक्षकों पर FIR का आदेश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वेतन बंद करने का भी आदेश दिया है। केके पाठक के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मच गयी हैं।
बता दें, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ये आदेश दिया की सूबे के 20 शिक्षकों पर FIR दर्ज करवाया जाए और इनलोगों का वेतन भी बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद FIR के लिए मुजफ्फरपुर नगर थाना प्रभारी को पत्र लिखा गया है। DPO स्थापना ने नगर थाने को स्कूल के नाम और पते के साथ 20 टीचर्स की लिस्ट सौप दी गयी है।
वही, पहले इन शिक्षकों से DPO ने स्पष्टीकरण मांगा था और कहा था कि धरना-प्रदर्शन पर रोक के बावजूद संगठन के बैनर तले लाठियां बांटी गयी थी। इसके साथ ही कहा गया कि केके पाठक द्वारा शिक्षकों को किसी संगठन या संस्था के बैनर तले धरना-प्रदर्शन पर पहले भी रोक लगायी जा चुकी थी, इसके बावजूद भी 10 मार्च को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शिक्षकों के बीच लाठी बांटी गयी थी। इसके बाद शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर शोकॉज मांगा गया।