‘आपसे अच्छे तो बड़े भाई थे’ बाहरी शिक्षकों की नियुक्ति पर जीतन राम मांझी का नीतीश कुमार पर तंज

हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी ने शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार तीखा हमला कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती की ईडी से जांच की मांग उठाने के बाद उन्होंने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। मांझी ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि गया जिले फतेहपुर में शिक्षकों को इंपोर्ट किया गया है।

‘आपसे अच्छे तो बड़े भाई थे’ बाहरी शिक्षकों की नियुक्ति पर जीतन राम मांझी का नीतीश कुमार पर तंज

PATNA: बिहार में बीते अगस्त महीने में एक लाख 70 हजार शिक्षक पदों पर ली गई परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद से बवाल मचा हुआ है। एक तरफ जहां असफल शिक्षक अभ्यर्थी नीतीश सरकार पर अनियमितता का आरोप लगा रही है, वहीं विपक्ष में बैठे नेता भी इस मामले को लेकर नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमलावर हैं। हम पार्टी प्रमुख जीतनराम मांझी ने शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार तीखा हमला कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती की ईडी से जांच की मांग उठाने के बाद उन्होंने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। मांझी ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि गया जिले फतेहपुर में शिक्षकों को इंपोर्ट किया गया है।

जीतन राम मांझी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा है कि "दुनिया को ज्ञान का प्रकाश देने वाले "गया" जिले फतेहपुर में सरकार को बिहारी अभ्यर्थी ही नहीं मिले इसलिए यहां के बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षक "इम्पोर्ट" करके लाए गए हैं। आपसे अच्छे तो बडे भाई थे, जमीन लेकर ही सही पर नौकरी तो बिहारियों को दी, आप भी नौकरी यहीं के लोगों को "बेच" देतें."

आपको बता दें कि अगस्त महीने में हुई शिक्षक बहाली परीक्षा में इस बार दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को भी शामिल किया गया था। जिसमें से केरल, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस बहाली में रिजल्ट के बाद राज्य में एक लाख 20 हजार 336 शिक्षक बने हैं। इसमें करीब 14 हजार यानी 12 प्रतिशत शिक्षक बाहर के राज्य के हैं। शिक्षक भर्ती परीक्षा कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में 88 प्रतिशत बिहार से हैं।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट