गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी ...

गया लोकसभा सीट से 'हम' पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने जा रहें हैं. इस संबंध में लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की चुनाव समिति की बैठक जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में हुई है.

गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी ...

PATNA : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में लगी हुई हैं, इस कड़ी में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा ने अपने इकलौते सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. हम ने अपने उम्मीदवार के रूप में पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी को चुना हैं. 

बता दें, गया लोकसभा सीट से 'हम' पार्टी संरक्षक जीतन राम मांझी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने जा रहें हैं. इस संबंध में लेटर भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की चुनाव समिति की बैठक जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में हुई है.

वही, बैठक में पार्टी अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन के साथ केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे. केन्द्रीय चुनाव समिति ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गया लोकसभा सीट से जीतन राम मांझी के नाम की स्वीकृति प्रदान की है.

मालूम हो, एनडीए के प्रमुख घटक दलों में शामिल 'हम' के कोटे में गया लोकसभा सीट आयी है. इस एकमात्र सीट पर 'हम' अपने कैंडिडेट उतारेगी, वहीं बीजेपी 17, जेडीयू 16, लोजपा (रामविलास) 5 और कुशवाहा की पार्टी RLM एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.