पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर मांझी ने किया लालू यादव पर हमला, कहा- 'लालू जी का नाम नहीं जोड़ना चाहता कोई अपने साथ' ...

पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की महारैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के परिवारवाद को लेकर दिए गये बयान पर हमला बोला था, जिसके बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में नया नारा गढ़ते हुए कहा कि 'पूरा देश ही मेरा परिवार है', का नारा दिया था, जिसके बाद मोदी मेरा परिवार नारे की सुनामी सी आ गयी.

पीएम मोदी पर दिए गए बयान को लेकर मांझी ने किया लालू यादव पर हमला, कहा- 'लालू जी का नाम नहीं जोड़ना चाहता कोई अपने साथ' ...

PATNA : बिहार की राजनीति में अभी एक मुद्दा चरम पर हैं, 'मेरा परिवार और परिवारवाद'. इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम नरेन्द्र मोदी की तरफदारी करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तीखा हमला बोला है.

बता दें, जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि, राष्ट्र के लिए समर्पित किसी व्यक्ति पर अभद्र टिप्पणी करना, उनको बिना परिवार का बताया जाना बेहद शर्मनाक है. मैं कुछ लोगों को स्पष्ट तौर पर कह देना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी जी देश के हर परिवार के सदस्य हैं लेकिन लालू जी का नाम कोई अपने साथ नहीं जोड़ना चाहता, “मोदी जी मेरे भाई हैं”.

दरअसल, पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की महारैली में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम मोदी के परिवारवाद को लेकर दिए गये बयान पर हमला बोला था, जिसके बाद पीएम मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में नया नारा गढ़ते हुए कहा कि 'पूरा देश ही मेरा परिवार है', का नारा दिया था, जिसके बाद मोदी मेरा परिवार नारे की सुनामी सी आ गयी.

वही, अब पीएम मोदी के नये नारे के बाद भाजपा अभियान चला रही है. पीएम मोदी के मंत्रियों के साथ-साथ भाजपा के नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के प्रोफाइल को चेंज कर दिया है और 'मोदी मेरा परिवार' लिख दिया है. इधर, पीएम के इस नये नारे पर अब लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है.

रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि, सिर्फ कहने सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा कि "हम हैं फलाने/ अमुक के परिवार", जन्म-प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा.

मालूम हो, 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में हुई महारैली में रोहिणी आचार्य भी शिरकत की थी और पहली बार सियासी मंच को साझा किया था. उनके पिता लालू प्रसाद ने भी अपने संबोधन के दौरान बेटी रोहिणी आचार्य का जिक्र किया था.