‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ पप्पू यादव धमकी मामले पर जेडीयू का बड़ा हमला, नीरज कुमार बोले- सांसद ने अपनी जमीर बेच दी
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव धमकी मामले में प्रदेश का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। बीते दिन पुलिसिया खुलासे के बाद से राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ सांसद पर हमले कर रही है।
PAT NA: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव धमकी मामले में प्रदेश का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। बीते दिन पुलिसिया खुलासे के बाद से राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ सांसद पर हमले कर रही है। इसी संदर्भ में जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पप्पू यादव ने अपनी जमीर बेच दी है, उन्होंने ये अच्छा नहीं किया। उनकी बुद्धि को कोई चुनौती नहीं दे सकता। लंबे अरसे तक उनको जहां प्रवास करने का मौका मिला है। मुझें उस दरवाजे तक भी दस्तक देने का मौका नहीं मिला।
नीरज कुमार ने पुरानी कहावत ‘खोदा पहार निकली चुहिया’ दोहराते हुए कहा कि पुलिस ने अनुसंधान किया तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि उसे रुपया दिया गया और धमकी देने के लिए कहा गया, ताकि पप्पू यादव को जेड प्लस की सुरक्षा मिल सके. अपनी सुरक्षा के लिए अपनी जमीर बेच दें, यह अच्छा नहीं है.
जदयू सांसद ने कहा कि पप्पू यादव ने दावा किए थे कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म कर देंगे. फिर बिश्नोई गैंग के द्वारा धमकी मिलने की बात कही. अब पुलिस ने जो खुलासा किया, उसमें उनके गुर्गे ही इसमें शामिल है. अपने गुर्गे के द्वारा धमकी दिलाई गयी ताकि जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करायी जाए.
दरअसल, पप्पू यादव को लगातार धमकी मिलने के मामले में पूर्णिया पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस खुलासा में सामने आया कि पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए इस तरह की साजिश रची गयी. यह साजिश भोजपुर में रची गयी थी. इस मामले में आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार किया गया है.