बिहार में सीपीआई माले नेता के पोते की बेरहमी से हत्या, तीन दिनों से था लापता, गर्दन में बेल्ट लगा मिला शव
बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रतिदन अपराधी अपराधिक घटनाओं को ऐसे अंजाम दे रहे हैं मानों पुलिस-प्रशासन का उनके अंदर कोई खौफ ही नहीं। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले के नेता शंभू शरण सिंह के पोते की बेरहमी से हत्या कर दी गई है
JAMUI: बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। प्रतिदन अपराधी अपराधिक घटनाओं को ऐसे अंजाम दे रहे हैं मानों पुलिस-प्रशासन का उनके अंदर कोई खौफ ही नहीं। ताजा मामला जमुई से सामने आया है, जहां लेफ्ट पार्टी सीपीआई माले के नेता शंभू शरण सिंह के पोते की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान शुभम कुमार उर्फ छोटू (18) के रूप में हुई है। वह बीते तीन दिनों से घर से गायब था। जमुई थाना इलाके के सरारी गांव स्थित एक आहार में उसका शव बरामद हुआ। शव के दोनों हाथ पीछे से बंधे हुए थे और गर्दन में बेल्ट लगा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शुभम कुमार लालपुर गांव के विकास सिंह का बेटा बताया जा रहा है। उसके दादा शंभू शरण सिंह सीपीआई माले के नेता हैं। बीते दिनों से शुभम लापता था। वह जमुई शहर के सिरचंदनवादा मोहल्ले में रह रहा था। परिजन ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद शुक्रवार सुबह परिवार वालों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी।
इसी बीच सरारी गांव में एक युवक की लाश मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उसकी पहचान शुभम कुमार के रूप में की गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। फिलहाल हत्या किसने और क्यों की, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। शव को देखकर लगता है कि शुभम की बहुत निर्मम तरीके से हत्या की गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। प्रेम-प्रसंग के एंगल से भी जांच की जा रही है।
बता दें कि जमुई में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले महीने ही चकाई थाना इलाके में घर में सो रही महिला और बच्चे की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप ससुराल वालों पर ही लगा। पुलिस ने मृतका के पति, सास समेत समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।