श्याम रजक ने आरजेडी को दिया बड़ा झटका तो तेजस्वी यादव ने यूं दिया रिएक्शन, कहा...
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को आज बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सीनियर नेताओं में शुमार श्याम रजक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है
PATNA: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव को आज बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सीनियर नेताओं में शुमार श्याम रजक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। श्याम रजक ने लेटर लिखकर लालू यादव को अपना इस्तीफा भेजा। जिसमें शायराना अंदाज में लिखते हुए उन्होंने खुद को राजद के लिए मोहरा बताया है। श्याम रजक ने कहा कि पार्टी में (आरजेडी) उन्हें केवल मोहरा समझा जाता रहा। वहीं, वो रिश्ते निभाते रहे। श्याम रजक इस्तीफे पर लालू यादव के छोटे लाल और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने व्यंग्यात्मक तरीके से गुड बाय कहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने कहा कि श्याम रजक ने इस्तीफा दिया है तो दिया है। इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है। मगर, जहां रहें अच्छे से रहें। उन्होंने कहा, 'गए हैं तो गए। लेकिन जहां रहें अच्छे से रहें।' तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'चुनाव आने वाला है, लोग अपना देखता है। कहीं, जाना है या नहीं जाना है।'