छपरा के मशरक स्टेशन रोड में जिला परिषद बनाएंगी दुकानें, अतिक्रमण हटाने को चेतावनी
छपरा के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक तरफ जिला परिषद दुकानें निर्माण कराएंगी। जिसके लिए सहायक जिला अभियंता जिला परिषद सारण शम्भू नाथ सिंह की टीम के द्वारा दुकानें बनानें वाली जमीन की मापी कराई गई..
CHHAPRA: छपरा के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक तरफ जिला परिषद दुकानें निर्माण कराएंगी। जिसके लिए सहायक जिला अभियंता जिला परिषद सारण शम्भू नाथ सिंह की टीम के द्वारा दुकानें बनानें वाली जमीन की मापी कराई गई वही मापी कराई गई जमीन पर जमें अतिक्रमण को हटानें के लिए सीओ मशरक राहुल कुमार के द्वारा अतिक्रमण करने वालें लोगों को माइक के माध्यम से चेतावनी दी गयी कि स्टेशन रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण करने वाले सभी अतिक्रमणकारी अपना अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा 11 दिसम्बर को अतिक्रमण हटाया जाएगा। जिसमें जेसीबी मशीन का उपयोग किया जाएगा वहीं अतिक्रमण हटानें में जो खर्च लगेगा वह जुर्माने के रूप में वसूली जाएंगी।
आपकों बता दें कि स्टेशन रोड में जिला परिषद की जमीन हैं जिसमें कुछ दुकानें बना दुकानदारों को आवंटित की जा चुकी है वहीं खाली जमीन पर जिला अभियंता जिला परिषद सारण के द्वारा दुकाने बनानें के लिए टेंडर निकाल दुकानें आवंटित की जा चुकी है जिस पर दुकानें बनानें के दौरान पहले पीछे के मकानों के आगे सड़क और नाला बनानें को लेकर विवाद हुआ और मामला न्यायालय में भी दर्ज कराया गया। जिला परिषद के द्वारा स्टेशन रोड में दुकानें बनानें के लिए मापी करवाने से हड़कंप मचा हुआ है वही अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है
छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट