अमित शाह पूर्वी क्षेत्रिय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे पटना, सीएम नीतीश ने गुलदस्ता देकर किया स्वागत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार(10 दिसंबर) को पूर्वी क्षेत्रिय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। करीब 15 महीने बाद अमित शाह का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आमना-सामना होगा..
PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार(10 दिसंबर) को पूर्वी क्षेत्रिय परिषद की बैठक में हिस्सा लेने राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। करीब 15 महीने बाद अमित शाह का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आमना-सामना होगा। नीतीश कुमार ने बैठक से पहले गुलदस्ता देकर केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। इन्हीं सबके बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा बंद है। उन्होंने कहा कि पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक है, सरकारी बैठक है। किसी भी तरह की कयासबाजी की आवश्यकता नहीं है।
रविवार को पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा बंद है। उनसे अब हम लोग कभी हाथ नहीं मिला सकते हैं। वहीं केंद्र से विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब किसी राज्य को यह नहीं मिलता है। विशेष पैकेज केंद्र सरकार ने बिहार को दिया है, केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बिहार सरकार केंद्र पर ठीकरा न फोड़े।