छपरा के धनौती-पानापुर जर्जर सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं, राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल
भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते मशरक स्टेशन से धनौती, पानापुर होते हुए सतजोड़ा तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है..
CHHAPRA: भले ही विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं राजनेताओं में विकास की इच्छाशक्ति नहीं होने के चलते मशरक स्टेशन से धनौती, पानापुर होते हुए सतजोड़ा तक जानेवाली सड़क अपनी बदहाली पर आसू बहा रहा है। कई गावों को जोड़नेवाली इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग सफर करते हैं। दिनभर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। फिर भी किसी को इसकी सुध लेने की फुर्सत नहीं है। सड़क में जगह-जगह बने गढ्डे व उबड़-खाबड़ सड़क इसकी जर्जरता को खुद बयां करती है।
सड़क जर्जर होने के कारण दोपहिया व छोटे वाहन चालकों को तो भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके चलते इस मार्ग में अक्सर हादसा भी होता रहता हैं। ऐसा नहीं है कि क्षेत्र के लोगों ने इस सड़क के पुनर्निर्माण की माग जोर शोर से नहीं उठाया। लेकिन उनकी आवाज सुननेवाला शायद कोई नहीं है।
आपकों बता दें कि यह सड़क मशरक में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के क्षेत्र से गुज़रती हुई तरैया भाजपा विधायक जनक सिंह के क्षेत्र में जाती है।
छपरा से प्रभास रंजन की रिपोर्ट