'मन की बात' में पीएम मोदी ने दी भगत सिंह और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, बेटियों की उपलब्धियों पर गर्व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के 126वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनके विचार और बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि भगत सिंह ने फांसी की बजाय गोली से मौत की इच्छा जताई थी, जो उनके साहस और देशभक्ति का प्रमाण है। इस दौरान उन्होंने भारत रत्न लता मंगेशकर को भी याद किया और कहा कि लता दीदी का संगीत भारतीय संस्कृति और भावनाओं का अमूल्य खजाना है।

'मन की बात' में पीएम मोदी ने दी भगत सिंह और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, बेटियों की उपलब्धियों पर गर्व
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' के 126वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनके विचार और बलिदान सदैव देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे। पीएम मोदी ने बताया कि भगत सिंह ने फांसी की बजाय गोली से मौत की इच्छा जताई थी, जो उनके साहस और देशभक्ति का प्रमाण है। इस दौरान उन्होंने भारत रत्न लता मंगेशकर को भी याद किया और कहा कि लता दीदी का संगीत भारतीय संस्कृति और भावनाओं का अमूल्य खजाना है। 

कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता और महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लता मंगेशकर की आवाज सदैव लोगों के दिलों में गूंजती रहेगी और उनके गीत राष्ट्रप्रेम की भावना जगाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से देश की बेटियों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि भारतीय नौसेना की दो बेटियों ने हाल ही में हवा से चलने वाले यान पर 50,000 किलोमीटर की ऐतिहासिक यात्रा पूरी की है। पीएम ने फोन लाइन से इन दोनों बेटियों से जुड़कर बातचीत की और उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

 आगामी त्यौहारों पर भी प्रधानमंत्री ने विचार साझा किए। उन्होंने नवरात्रि, दीपावली और छठ महापर्व की महत्ता बताते हुए कहा कि छठ पूजा भारत की अनूठी संस्कृति और सूर्योपासना का सबसे बड़ा प्रतीक है, जहां डूबते और उगते दोनों सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाता है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी नमन किया और कहा कि बापू के आदर्श आज भी देश को सशक्त बनाने की राह दिखाते हैं। 126वें एपिसोड की 'मन की बात' ने शहीदों के बलिदान, संगीत की विरासत, बेटियों की सफलता और भारतीय परंपराओं को जोड़कर देशवासियों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट