चुनाव बाद महावीर मंदिर और पटनासाहिब गुरुद्वारा पहुंचे नीतीश कुमार, रिजल्ट से पहले लिया भगवान का आशीर्वाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने गुरु घर में पहुंचकर मत्था टेका और गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया। इससे पहले सीएम नीतीश पटना के महावीर मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री हाईकोर्ट स्थित मजार भी गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके बाद पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा पहुंचे।
PATNACITY : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने गुरु घर में पहुंचकर मत्था टेका और गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब दो मिनट तक गुरुद्वारा परिसर में रहे। इसके बाद बिना मीडिया से बात किए वहां से निकल गए।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है, और विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त की ओर इशारा कर रही हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दौरा चुनावी माहौल के बीच राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। नीतीश कुमार के इस शांत दौरे ने सियासी गलियारों में नई चर्चाएं छेड़ दी हैं।
इससे पहले सीएम नीतीश पटना के महावीर मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री हाईकोर्ट स्थित मजार भी गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके बाद पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा पहुंचे।
rsinghdp75