पटना सिटी में अपराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, दिनदहाड़े दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों को मारी गोली, दहशत

इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से सामने आ रही है, जहां फिर से पटना सिटी में अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए दो अलग अलग स्थानों पर दो युवकों को गोली मार दी है। गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग कर फरार हो गए है।

पटना सिटी में अपराधियों ने फिर दी पुलिस को चुनौती, दिनदहाड़े दो अलग-अलग जगहों पर दो युवकों को मारी गोली, दहशत

PATNA CITY/PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से सामने आ रही है, जहां फिर से पटना सिटी में अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए दो अलग अलग स्थानों पर दो युवकों को गोली मार दी है। गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग कर फरार हो गए है। पूरा मामला पटना सिटी के सुल्तानगंज और आलमगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर का है। जहां दिन के उजाले में दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार होकर आते हैं और दर्जनों राउंड गोलियां चलाते हैं। जिससे एक युवक मोनू कुमार के दोनों टांगों में गोलियां लग जाती है।

सूत्रों की मानें तो अपराधी मोनू को बीएनआर कॉलेज के पास से खदेड़ते हुए साई मंदिर के पास उसे गोली मारी और हवा में दर्जनों राउंड गोलियां फायरिंग करते हुए फरार हो जाते हैं। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जहां फायरिंग करते हुए उसकी वीडियो सीसीटीवी फुटेज में आवाज आई है। दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार भी देखे गए हैं।

वही दूसरी घटना बाईपास से सटे महिंद्रा शोरूम समीप से सामने आई है, जहां तीन बाइक पर सवार लगभग सात अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार संदलपुर बाजार समित्ति निवासी दीपक कुमार को गोली मार दी औऱ अपराधी बड़े ही आराम से भाग निकले। वही दीपक बैग में नगद रुपये लेकर जा रहे थे और अपराधियों ने दीपक से बैग लूटते समय करीव 6 से सात राउंड गोली चलाया। जिसमे एक गोली दीपक के कांधे में लग गयी।

घायल अवस्था में ही दीपक NMCH पहुंच गया, जिसके बाद यह मामले की जानकारी मिली। दीपक ने बताया कि लगभग सात अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर नगद रुपए ले भागे। दीपक ने कहा कि नगद कितना था यह बाद में मिलान कर लेंगे तो बता पाएंगे

वहीं घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली बैसे ही घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में लग गयी है। फिलहाल दोनों युवकों का इलाज़ के लिए NMCH अस्पताल में इलाज़ किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन सवाल यह यह उठता है कि अपराधिक के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिन के उजाले में लगातार पटना सिटी के क्षेत्र में घटना को अंजाम दे रहे हैं।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट