दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने अलग-अलग जगहों पर 13 लाख रुपये से ज्यादा लूटे, कहां है पुलिस..?
बिहार में बेलगाम अपराधी हर रोज प्रदेश के पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुलिस इनपर नकेल कसने में सफलता हासिल नहीं कर पा रही है। ताजा मामला दरभंगा जिले से सामने आ रही है, जहां सोमवार की शाम में बेखौफ अपराधियों में बंदूक की नोंक पर 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूटकर फरार हो गए। घटना बहेरी थाना क्षेत्र की है।
DARBHANGA: बिहार में बेलगाम अपराधी हर रोज प्रदेश के पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। वहीं पुलिस इनपर नकेल कसने में सफलता हासिल नहीं कर पा रही है। ताजा मामला दरभंगा जिले से सामने आ रही है, जहां सोमवार की शाम में बेखौफ अपराधियों में बंदूक की नोंक पर 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम लूटकर फरार हो गए। घटना बहेरी थाना क्षेत्र की है।
वहीं दूसरी ओर मनीगाछी थाना क्षेत्र के बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे युवक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 11 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। हिंदुस्तान यूनिलीवर के व्यवसाई परविंद कुमार मेहता के भतीजे आलोक कुमार मेहता और उनके दो स्टाफ रमन कुमार चौपाल और राहुल कुमार 11 लाख रुपए लेकर मनीगाछी एसबीआई की शाखा में जमा करने जा रहे थे। उसी क्रम में बलौर स्टेडियम के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग पिस्टल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल रोकवा कर रूपये से भरी बैग लूट कर फरार हो गया। लूट की गई बैग में 11 लाख रूपये और एक मोबाइल था।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी हासिल कर मामले की छानबीन में जुट गई है। लूटेरों की धड़पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए इलाके में लगीं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।