राजधानी का चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

पटना पुलिस और डीआईयू (DIU) की टेक्निकल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की गई है।

राजधानी का चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - पटना पुलिस और डीआईयू (DIU) की टेक्निकल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन अवैध हथियार, जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद की गई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि अमन शुक्ला की हत्या पांच लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई थी।

अमन शुक्ला जेल से छूटने के बाद अपने गिरोह को एकत्रित कर रहा था और पटना में बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था उससे पहले ही अपने ही दोस्तों ने सुपारी देकर इसकी हत्या कर दी,पुलिस के अनुसार मृतक अमन शुक्ला पहले से डकैती के एक मामले में आरोपित रह चुका था। आपसी रंजिश और आपराधिक साजिश के तहत उसकी हत्या कराई गई।यह वारदात नगर थाना क्षेत्र में 5 जनवरी को अंजाम दी गई थी, जिसके बाद से मामला राजधानी में चर्चा का विषय बना हुआ था।फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है और सुपारी देने वाले मास्टरमाइंड की भूमिका को खंगाला जा रहा है