बिहार में पारिवारिक कलह में एक साथ पूरा परिवार खत्म, पहले महिला सिपाही ने सास-बच्चे का रेता गला, फिर पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से झूल गया पति

बिहार के भागलपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही ने पहले अपनी सास और बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी

बिहार में पारिवारिक कलह में एक साथ पूरा परिवार खत्म, पहले महिला सिपाही ने सास-बच्चे का रेता गला, फिर पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से झूल गया पति
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही ने पहले अपनी सास और बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी, जिसके देखकर आक्रोशित हुए उसके पति ने महिला सिपाही की हत्या कर खुद फांसी के फंदे से झूल गया। परिवारिक कलह में एकसाथ पूरा परिवार खत्म हो गया। घटना पुलिस लाइन की है, जहां मंगलवार की सुबह एक घर से एक बार में पांच डेड बॉडी निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।     

जानकारी के मुताबिक महिला सिपाही का नाम नीतू कुमारी है। उसका पति पंकज बेरोजगार था। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें पंकज कुमार ने लिखा है कि उसकी पत्नी ने दोनों बच्चे और मां की गला रेतकर हत्या कर दी। इसलिए उसने अपनी पत्नी को मारकर खुद फांसी लगा ली। पंकज ने अपनी सिपाही पत्नी के अवैध संबंध का भी जिक्र सुसाइड नोट में किया है।

आसपास के लोगों के अनुसार पंकज और नीतू की लव मैरिज हुई थी। पिछले कुछ दिनों से उनके बीच विवाद हो रहा था। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। सूचना मिलते ही डीआईजी विवेकानंद और एसएससी आनंद कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि नीतू कुमारी बिहार पुलिस में सिपाही पद पर तैनात थी और भागलपुर में कार्यरत थी। वह मूलरूप से बक्सर जिले की रहने वाली थी।

डीआईजी, भागलपुर, विवेकानंद ने कहा, 'कॉन्स्टेबल नीतू कुमारी का आवास बंद था। दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने धक्का मारा और वो अंदर गए। अंदर में चार शव मिले हैं। महिला कॉन्स्टेबल तथा दो बच्चों का गला रेता हुआ पाया गया है। पति का शव लटका हुआ मिला है। घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि नीतू ने उसकी मां और दो बच्चों को मारा है। इसके बाद गुस्से में आकर उसने ईंट से कुच-कुच कर नीतू को मारा फिर चाकू से मार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद नीतू के पति ने सुसाइड कर लिया है। कुल 5 लोगों की मौत हुई है।'