नवादा में रिवाल्वर की नाेक पर बदमाशों ने सीएसपी संचालक से लूटे साढ़े 4 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
नवादा के पकरीबरावां थाना इलाके में सोमवार को सड़क लूट की बड़ी घटना हुई है। एक सीएसपी संचालक के 4.50 लाख रुपये लूट लिए गए हैं
NAWADA: जिले के पकरीबरावां थाना इलाके में सोमवार को सड़क लूट की बड़ी घटना हुई है। एक सीएसपी संचालक के 4.50 लाख रुपये लूट लिए गए हैं। 3 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना वारिसलीगंज-पकरीबरावां पथ पर बलियारी_ लोदीपुर मोड़ के पास हुई। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
बताया जाता है कि पकरीबरावां बाजार में गणेश मार्केट के पास छोटी तालाब निवासी मो. शकील नामक व्यक्ति सीएसपी ब्रांच का संचालन करते हैं। सोमवार को उनका स्टाफ रंजीत कुमार जो कि चरिहारी गांव के निवासी हैं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वारिसलीगंज शाखा से 4.50 लाख रुपये की निकासी कर पकरीबरावां बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में बलियारी मोड़ के पास एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने धक्का देकर उसे गिरा दिया। इसके बाद शस्त्र की नोक पर रुपये, मोबाइल व बाइक की चाबी लूटकर फरार हो गया।
घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी और पकरीबरावां थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस बावत एसडीपीओ के द्वारा एक बयान जारी किया गया है। बदमाशों की धर-पकड़ और लूट के रूपये की बरामदगी के लिए बदमाशों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है। एसडीपीओ द्वारा यह साफ नहीं किया गया कि लुटेरे हथियारबंद थे या नहीं। वैसे,इस घटना ने एक बार फिर से पकरीबरावां पुलिस की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हैं। मामले का उद्भेदन एक बड़ी चुनौती बन गया है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट