नवादा में मोबाइल चोरी कर भाग रहे दो चोरों को भीड़ ने पकड़कर कर दी धुनाई, पुलिस के किया हवाले
नवादा में लगातार मोबाईल चोरी से लोग परेशान है। इन दिनों नवादा शहर समेत जिले के सभी थानाक्षेत्रों के विभिन्न बाजारों में समान की खरीदारी करने के क्रम में मोबाईल चोर हाथ साफ कर ले रहे हैं
NAWADA: नवादा में लगातार मोबाईल चोरी से लोग परेशान है। इन दिनों नवादा शहर समेत जिले के सभी थानाक्षेत्रों के विभिन्न बाजारों में समान की खरीदारी करने के क्रम में मोबाईल चोर हाथ साफ कर ले रहे हैं ।मोबाईल चोरी और छिनतई की घटना से त्रस्त हैं, हालांकि ऑपरेशन "मुस्कान" के तहत जिला प्रशासन द्वारा लोगों के मोबाईल ढूंढने में सफलता हासिल कर रहे हैं। अबतक दर्जनों मोबाईल धारकों को उनके खोया ,चोरी और छिनतई की गई मोबाईल बरामद किया है। बावजूद मोबाईल चोर ऐसे घटना का अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में नवादा में दो मोबाईल चोरों को भीड़ ने पकड़कर पहले धुनाई किया ,फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह पुरा मामला नवादा जिले के सिरदला थानाक्षेत्र की है, जहां सिरदला बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान एक युवक को मोबाईल चोर ने हाथ साफ कर लिया ।बताया गया कि जैसे हीं रंजीत पासवान नामक व्यक्ति नीचे झुके, तभी पास में खड़ा एक युवक थैला से पर्दाकर शर्ट के उपरे पैकेट में रखे उनके एंड्रॉएड कीमती मोबाइल चोरी कर गायब हो गया। ठीक उसी वक्त एक और युवक ने फुलवरिया गांव निवासी उमेश दास का मोबाइल भी इसी प्रकार चोरी कर चम्पत हो गया।
मोबाइल कि चोरी कि घटना जंगल में लगी आग कि तरह पूरे इलाके में फैल गया, जिसके बाद बाजारवासी इधर- उधर खोजने मोबाईल चोर को तलाशने लगे। इस दौरान नजर पड़ते हीं दो मोबाईल चोर को चोरी के मोबाइल के साथ बाजारवासियों ने पकड़ लिया।जिसके बाद भीड़ ने धुनाई भी की और फिर पुलिस को सूचना दिया। इस दौरान पकड़े गये आरोपी के पास रहे चोरी के मोबाइल को मोबाइल स्वामी ने वापस लेकर एसआई जितेन्द्र मिश्रा के हवाले कर दिया है। दो -दो मोबाइल चोर के पकड़े जाने से बाजारवासियों व आम ग्रामीणों राहत महसूस किया । बता दें कि सिरदला सब्जी बाजार से पिछले छः माह में दर्जनों लोग मोबाइल चोरी के शिकार हो चुके हैं।
सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि पकड़े गये कथित चोर अपना पता सही-सही नहीं बता रहे है। नाम और पता का सत्यापन के बाद मोबाइल स्वामी के लिखित ब्यान के आधार पर पूछताछ के बाद न्यायालय नवादा को सुपुर्द कर दिया जायगा। पुलिस बहरहाल अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट