बिहार में बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या, कहां है पुलिस -प्रशासन?
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सिवान से सामने आ रही है, जहां अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई
SIWAN: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सिवान से सामने आ रही है, जहां अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना जिले के दारौंदा और महाराजगंज मुख्य पथ पर रेलवे ढाला के बीआरसी के पास की है। बाइक सवार बदमाशों ने दो गोली मारी है, जिसके कारण युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधियों ने युवक को एक गोली उसके जबड़े में तो दूसरी गोली पैर में मारी है. गोली उस वक्त लगी, जब घायल अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला था. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के उजाय गांव निवासी राजेंद्र यादव के 18 वर्षीय बेटे अंशु कुमार के रूप में हुई है. आसपास के लोगों की मदद से घायल को पास ही के पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
घायल अंशु के पिता ने बताया, 'मेरी बेटी की शादी है. 11 जुलाई को बारात आनी है. उसमें शरीक होने के लिए मेरा बेटा अंशु कुमार बंगलोर से आया हुआ है. तीन दिन पहले ही वह घर आया है. कार्ड बांटने जा रहा था, तभी रेलवे ढाला के पास उसको किसी ने गोली मार दी. हमलोगों का घर के बगल पट्टीदार के एक युवक से कुछ समय से विवाद चल रहा है. वे लोग हमेशा फोन कर अंशु के आने की सूचना लेते रहते थे.'
वहीं, गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. इस मामले पर दरौंदा थाना प्रभारी छोटन कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.