अगलगी पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक को गांव वालों ने बंधक बनाया, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बचाया

बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अगलगी पीड़ितों से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार को गांव वालों ने ही बंधक बना लिया।

अगलगी पीड़ितों से मिलने पहुंचे विधायक को गांव वालों ने बंधक बनाया, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बचाया

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अगलगी पीड़ितों से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार को गांव वालों ने ही बंधक बना लिया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बीजेपी विधायक को भीड़ से बाहर निकाला। इस दौरान अगलगी से पीड़ितों और पुलिस वालों के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।

बताया जाता है कि बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार अग्निपीड़ित लोगों से जैसे ही मिलने पहुंचे गांव वाले भड़क गए और उन्हें कुर्सी पर बैठाकर खूब खरी खोटी सुनाई। विधायक प्रमोद कुमार पर इलाके में नहीं आने और लोगों की समस्या का निदान नहीं करने का आरोप है। जिसे लेकर लोगों ने उन्हें बंधक बनाए रखा। इस घटना का वीडियो भी इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं, मामला बढ़ता देख स्थनीय थाने को सूचना दी गई। फिर मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद विधायक को पुलिस वालों ने भीड़ से बाहर निकाला। वहीं विधायक प्रमोद कुमार ने युवकों की नाराजगी को देखते हुए कुछ भी बोलने के बजाए चुप रहना ही मुनासिब समझा और पुलिस के सहयोग से बंधक मुक्त होकर चलते बने।

बता दें कि बीते 24 अप्रैल को मोतिहारी प्रखंड के सुरहा गांव में विकराल अगलगी की घटना में करीब 5 दर्जन घर जल गए थे। इस हादसे में एक ही घर के तीन मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया और परिवार में मातम बरपा हो गया। वहीं लोकसभा चुनाव देखते हुए मोतिहारी बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार अग्निपीड़ितों से मिलने गए थे, लेकिन नाराज लोगों ने उन्हें घेर लिया और नहीं किए गए कामों का हिसाब मांगने लगे।