नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर सीट से क्यों लड़ेंगे लोकसभा चुनाव..? चिराग ने राज के पीछे से उठाया पर्दा
राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार का लोकसभा चुनाव यूपी के फूलपुर सीट से लड़ेंगे। अब इसे लेकर लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के बिहार छोड़कर यूपी के सीट से चुनाव लड़ने के पीछे से पर्दा उठाया है।
PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के पास गुणा-भाग करने का अब कम ही समय बचा है। एक तरफ जहां बीजेपी तीसरी बार केंद्र की सत्ता में अपना सिक्का कायम रखना चाहता है, वहीं इसबार बीजेपी को उखाड़ने के लिए I.N.D.I.A गठबंधन के पहलवान मैदान में उतरने को तैयार हैं। जिसमें सबसे बड़ा नाम I.N.D.I.A गठबंधन के अगुआ रहे नीतीश कुमार है। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार का लोकसभा चुनाव यूपी के फूलपुर सीट से लड़ेंगे। जिसपर ठप्पा लगाने का काम यूपी से आग्रह पत्र लेकर आई जेडीयू ईकाई ने किया है। अब इसे लेकर लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार के बिहार छोड़कर यूपी के सीट से चुनाव लड़ने के पीछे से पर्दा उठाया है।
जमुई से सांसद चिराग ने रविवार को हाजीपुर में जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिना चुनाव लड़े ही पिछले 18 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए हैं। कारण यह है कि बिहार के किसी भी सीट पर चुनाव लड़ते तो उनकी जीत नहीं होती। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर सेफ गेम खेलने की तैयारी की है। लोकसभा के लिए वह बिहार के किसी भी सीट पर लड़ते हैं तो उनकी करारी हार होगी। इसीलिए कुमार बिहार के बाहर दूसरे प्रदेश में अपने लिए जीत की बेहतर संभावना की तलाश कर कर रहे हैं। उन्हें यह भी चिंता है कि लोकसभा चुनाव हार गए तो इंडिया गठबंधन में भी किरकिकी हो जाएगी। अभी तक यह भी तय नहीं हो सका है कि सीएम चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं।
वहीं चिराग पासवान ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधि-व्यवस्था लचर हो गई है। बिहार की कानून व्यवस्था नीतीश कुमार के हाथों से निकल चुका है। नीतीश कुमार से बिहार नहीं संभल रहा है। राज्य में अपराधियों का बोलबाला है। बेखौफ अपराधी आए दिन लगातार लूट, बलात्कार, हत्या और अपराध जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट