नवादा में दबंगों ने घर से तीन महिलाओं को किया अपरहण, 48 घंटे बाद सैकड़ों लोगों ने भीम आर्मी के नेतृत्व में किया थाना का घेराव
नवादा में तीन महिलाओं को दबंगों ने घर से उठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए। जिसके बाद हिसुआ थाने में परिजनों ने लिखित आवेदन देकर बरामदगी का मांग करते कारवाई की मांग किया है।
NAWADA: नवादा में तीन महिलाओं को दबंगों ने घर से उठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए। जिसके बाद हिसुआ थाने में परिजनों ने लिखित आवेदन देकर बरामदगी का मांग करते कारवाई की मांग किया है। यह घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के अरियन ग्राम के टोला जयप्रकाश नगर में विगत रविवार का बताया गया है। अपहरण के 48 घंटे बाद भी महिलाओं का बरामदगी नहीं होने पर परिजनों का गुस्सा चरम है। बुधवार को नवादा भीम आर्मी संगठन का मदद लेकर पुलिस -प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए शहर भ्रमण किया और हिसुआ थाने का घेराव किया।
क्या है मामला:
हिसुआ थाने में लिखित आवेदन देते हुए अरियन ग्राम के जयप्रकाश नगर निवासी राजेश मांझी उम्र 35 वर्ष पिता रामभजु मांझी ने कहा कि 25 अगस्त की सुबह 08 बजे उनकी मां मंजू देवी उम्र करीब 55 वर्ष अरियन मजदूरी करने गई थी। जब वह गांव के बाहर संजू सिंह के घर के पास थी कि अचानक दुन्त्री सिंह उर्फ अरविंद कुमार पिता नवल सिंह, गोपाल कुमार, सुदामा कुमार, अंकित कुमार तीनों पिता टुनी सिंह उर्फ अरविंद कुमार सभी ग्राम अरियन आए और जबरदस्ती मेरी मां का बाल पकड़ कर घसीटते हुए अपना काला रंग का स्कॉर्पियो में बैठाकर लेकर कहीं चला गया। हिसुआ रोड मुसहरी के पास आने के बाद बोला कि साला मुसहर यदि तुम केस में तसबिया नहीं करोगे तो तुम्हारी मां को नहीं छोडूंगा। पहले नवादा चलकर तसबिया कर लो तब इसे छोड़ दूंगा। गाड़ी में बैठा मेरी मां को अपहरण कर लेकर चला गया।
वहीं दोपहर करीब 02 बजे मैं अपनी पत्नी सुगी देवी एवं भभू बविता देवी के साथ में केस करने नवादा हरिजन थाना जा रहा था, तो फिर रास्ते में सिराज नगर के पास अचानक उक्त सभी लोगों ने मिलकर घेर लिया एवं गंदा-गंदा गाली गलौज करते हुए मेरी पत्नी सुगी देवी एवं भभू बविता देवी को पकड़ लिया। जब मैं विरोध किया, तो मेरे साथ फैट एवं मुक्का से मारपीट करने लगा एवं दोनों महिला को पकड़ कर गाड़ी में बैठ कर लेकर नवादा की तरफ चला गया। उन्होंने कहा मैं काफी घबरा गया, इस बीच पता करने का पूरा प्रयास किया किंतु अभी तक पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा मुझे डर बना हुआ है कि मेरी मां पत्नी एवं भभु के साथ गंदा हरकत कर सकता है एवं कोई भी अनहोनी का कार्य कर सकता है। यह लोग काफी दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति का है कई एक केस इन लोगों के विरुद्ध थाना में दर्ज है केस में तसबिया करने से इनकार करने की बात को लेकर घटना किए हैं।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राजवंशी ने कहा हिसुआ पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। पीड़ित परिवार काफी परेशान और भयभीत है। घटना का 48 घंटा बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक महिलाओं की बरामदगी नहीं किया है। डीएसपी सुनील कुमार और प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कौशल सिर्फ आश्वाशन दे रहे हैं। उन्होंने कहा महादलित परिवारों के साथ दबंगों द्वारा किसी भी घटना का अंजाम देने पर भीम आर्मी कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। पुलिस प्रशासन के खिलाफ आज सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष द्वारा हिसुआ थाना घेराव किया गया और अविलंब बरामदगी की मांग किया है।
घटना रविवार को हुआ है, तब थाने में सोमवार को पीड़ित के पुत्र द्वारा दिए आवेदन पर कांड संख्या 511/24 दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी टुन्नी सिंह के एक पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है और अन्य की गिरफ्तारी और महिलाओं की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट