बिहार विधानसभा को घेरने निकली हजारों आंगनवाड़ी सेविकाएं, पुलिस ने वॉटर कैनन से बरसाया पानी..

बिहार में विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज यानि मंगलवार को दूसरा दिन है, इसी बीच हजारों की संख्या में पटना की सड़कों पर उतरीं आंगनवाड़ी सेविकाएं विधानसभा का घेराव करने पहुंची।

बिहार विधानसभा को घेरने निकली हजारों आंगनवाड़ी सेविकाएं, पुलिस ने वॉटर कैनन से बरसाया पानी..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज यानि मंगलवार को दूसरा दिन है, इसी बीच हजारों की संख्या में पटना की सड़कों पर उतरीं आंगनवाड़ी सेविकाएं विधानसभा का घेराव करने पहुंची। जहां पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया है। क्योंकि इनके पास प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी और इन्हें पुलिस की गर्दनीबाग धरना स्थल पर भेजा जा रहा है। अपनी मांगों को लेकर डेढ़-दो महीने से आंगनवाड़ी सेविकाएं हड़ताल पर हैं। इनका आरोप है कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इनके साथ वादा खिलाफी किया है।

पटना में प्रदर्शन कर रहीं आंगनवाड़ी सेविकाओं का कहना है तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले कहा था कि उनकी सरकार आने पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं का मानदेय दोगुना किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हम लोग किसी के झूठे वादे और बहकावे में नहीं आने वाले हैं।  जब तक हम लोगों की बात नहीं मानी जाएगी हम लोग इस तरह प्रदर्शन करते रहेंगे।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले आंगनबाड़ी सेविकाएं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय भी पहुंचीं थीं. उस दिन आरजेडी कार्यालय में जनता दरबार होना था. मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे थे. उन्हें महिलाओं ने घेर लिया था. उस दिन तेज प्रताप यादव ने आश्वासन दिया था कि समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री के पास है. वह पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराएंगे।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट