नवादा में खतियान जमीन को अपने नाम करने को लेकर दबंगों ने पुजारी परिवार के साथ की मारपीट, एफआईआर दर्ज
नवादा में जमीनी विवाद को लेकर एक पुजारी के परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट किया है, जिसमें महिला समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं।
NAWADA: नवादा में जमीनी विवाद को लेकर एक पुजारी के परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट किया है, जिसमें महिला समेत कई लोग जख्मी हो गए हैं। घटना का लिखित रूप से स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया है। यह पुरा मामला जिले नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पाली ग्राम का है,जहां एक पुजारी ( ब्राह्मण) परिवार के साथ गांव के हीं कुछ दबंग लोगों ने मारपीट एवं धमकी दिया है। घटना के बाद पुरा परिवार डरे सहमे हैं और लिखित रूप से सूचना नरहट थाना को दिया है। जिसमें 252/24 कांड संख्या दर्ज किया गया। आवेदन में छोटी पाली निवासी ब्रह्मण मनोज गिरी ने बताया कि 21 जुलाई को समय 10 बजे दिन में छोटी पाली निवासी पंकज कुमार पिता आनंदी सिंह, सुधीर सिंह पिता त्रिवेणी सिंह, शिवदानी सिंह पिता स्व. बाढो सिंह,परशुराम सिंह, बसंत सिंह पिता स्व. लालदेव सिंह,कुणाल सिंह पिता बसंत सिंह, टुनटुन सिंह पिता संजय सिंह, नरेश सिंह पिता स्व. लखन सिंह,उमेश सिंह पिता सौदी सिंह एवं लगभग 10 अज्ञात लोगों ने हमारे पैतृक जमीन पर आकर कब्ज़ा कर रहे थे । हमलोग जब आकर पूछा तो बिना कुछ बताए, मुझे एवं हमारे पत्नी दिप्ति देवी एवं रंजू देवी , हमारे पुत्र कन्हैया गिरी, कश्यप गिरी, केशव गिरी एवं मेरे भतीजा अमरनाथ गिरी, मोहित गिरी,मनीष गिरि से उलझ गया और गली-गलौज के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा। दीप्ती देवी ने बताया कि पंकज सिंह मुझे मारा, तो सिर फट गया तथा उमेश सिंह एवं दो चार लोग मिलकर मेरा कपड़ा भी फाड़ दिया।
उन्होंने बताया कि हम लोग छोटी पाली गांव में एक घर ब्राह्मण है। गांव में हमारे पूर्वजों का पुश्तैनी मंदिर है ,जहां हमारे पूर्वज से पूजा करते आ रहे थे। मंदिर के जमीन के अलावे हमारा परिवार का एक एकड़ 13 डिसमिल जमीन है। जो हमारे पूर्वज को दान में मिला था ,जिसका हमारे पूर्वज लखन लाल गिरि एवं जगतवंदन गिरि के नाम खतिहान भी है। यह जमीन हमारे परिवार का रोजी -रोजगार का साधन है। मेरे परिवार इस जमीन का 13.5 डिसमिल जमीन को राजा कुमार पिता श्रवण कुमार गुप्ता के यहां बिक्री भी कर दिया। दबंग लोगो के द्वारा हमेशा दबाव बनाकर जमीन अपना नाम करवाना चाहता है। जब जमीन नाम करने से मना किया, तो सभी लोग योजना बनाकर मारपीट किया है। मंदिर के कुटिया में तोड़फोड़ कर नाम लिखा हुआ बोर्ड को मिटा दिया। दबंगों ने ट्रैक्टर लाकर खेत में लगे धान का मोरी पर ट्रैक्टर चलवा दिया। मनोज गिरी ने बताया कि हमें और हमारे परिवार को इंसाफ नही मिला,तो सभी पुरे परिवार एक साथ आत्मदाह कर लेंगे। आखिर हमलोग घर और जमीन छोड़कर कहां जाएंगे।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट