पूर्णिया में सीएसपी संचालक से बंदूक की नोक पर लूट, 11 लाख 82 हजार लूटकर फरार हुए लुटेरे, पुलिस..?
बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर गरज रहा है। प्रतिदिन अपराधी बिहार की पुलिस को दिनदहाड़े खुला चैलेंज देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।
PURNIA: बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर गरज रहा है। प्रतिदिन अपराधी बिहार की पुलिस को दिनदहाड़े खुला चैलेंज देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। वहीं पुलिस मानों मूकदर्शक बनी घटनाओं के मजे लेती रहती है। ताजा मामला पूर्णिया से सामने आया है, जहां अपराधियों ने गुरुवार की शाम में बंदूक की नोक पर सीएसपी संचालक से 11 लाख 82 हजार एक सौ रुपये लूट लिए। घटना कसबा थाना क्षेत्र के मिलन चौक पर हुई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अपराधियों को ढूंढने में लगी है।
इधर घटना की जानकारी देते हुए जलालगढ़ थाना क्षेत्र के बोचगांव पंचायत के जलकर निवासी सीएसपी संचालक आसिफ ने बताया कि गुरुवार की शाम भारतीय स्टेट बैंक कसबा शाखा से 6 लाख 18 हजार, कुसाहा चौक पर सीएसपी संचालक काशिफ के 3 लाख 17 हजार तथा बोचगांव चौक स्थित सीएसपी संचालक मो. नश्तर के 2 लाख 47 हजार एक सौ कुल 11 लाख 82 हजार एक सौ रुपये एक बैग में लेकर जा रहे थे। इसी बीच मिलनचौक के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उनके मोटरसाइकिल को रोका और फिर बैग छीनने का प्रयास करने लगा। जब बैग देने से मना किया तो बंदूक सटाकर रुपयों से भरा बैग छीनकर कसबा की ओर भाग निकला। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि मिलन चौक के निकट 11 लाख 82 हजार एक सौ रुपये की लूट हुई है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।