मुजफ्फपुर में अवैध पार्किंग ने ले ली कंपनी के शो-रुम मैनेजर की जान, दो ट्रकों के बीच में कुचल गई कार, मचा बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो ट्रकों के बीच फंसकर एक कार कूचल गई, जिसमें कार सवार एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई तो दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

मुजफ्फपुर में अवैध पार्किंग ने ले ली कंपनी के शो-रुम मैनेजर की जान, दो ट्रकों के बीच में कुचल गई कार, मचा बवाल

Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दो ट्रकों के बीच फंसकर एक कार कूचल गई, जिसमें कार सवार एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई तो दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक कार सवार लालबाबू एक निजी मोटर्स कंपनी के शोरुम का मैनेजर था। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस की दबिश के बाद कई ट्रक लेकर चालक फरार हो गए।

इस हादसे में लालबाबू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, दो अन्य लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में तोड़फोड़ की। भीड़ में शामिल लोगों ने कहा कि फोरलेन पर अवैध कब्जे के कारण यहां अक्सर दुर्घटना होती है। भीड़ ने ठोकर मारने वाले ट्रक में तोड़फोड़ भी कर दिया। आक्रोशित लोगो ने करीब डेढ़ घंटे तक बवाल किया। मृतक की पहचान कांटी इलाके के लालबाबू के रूप में हुई है। उसकी पत्नी व परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। महिलाएं शव के साथ लिपटकर रोने लगीं तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।

जानकारी के मुताबिक लालबाबू मोटर कंपनी के शो-रूम में मैनेजर थे। वह दो स्टाफ के साथ शो-रूम पर जा रहे थे। सदातपुर मोड़ पर जाम लगा वाहनों की कतार खड़ी थी। इसमें लालबाबू की कार भी एक ट्रक के पीछे रुक गई। इसी दौरान तेजी में एक ट्रक पीछे से आगे लालबाबू की कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार आगे खड़े ट्रक में घुस गई। आगे और पीछे से कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने टोल कंपनी का क्रेन बुलाकर काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लहूलुहान लालबाबू व अन्य घायलों को कार से निकाला। सभी को कांटी अस्पताल भेजा गया लेकिन, चिकित्सकों ने लालबाबू को मृत बता दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर फिर से दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। शव को सड़क पर रखकर यातायात जाम कर दिया गया। इस क्रम में आक्रोशित लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ की कोशिश की। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। ठोकर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर ली है।