पटनासिटी में दिनदहाड़े युवक को घर के पास मारी गोली, गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती
राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र के कौवा खो इलाके में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक को उसके घर के पास ही गोली मार दी गई। युवक की पहचान मोहम्मद रियाजुद्दीन के पुत्र मोहम्मद काजिम (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल काजिम को गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

PATNACITY : राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र के कौवा खो इलाके में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक को उसके घर के पास ही गोली मार दी गई। युवक की पहचान मोहम्मद रियाजुद्दीन के पुत्र मोहम्मद काजिम (30 वर्ष) के रूप में हुई है। घायल काजिम को गंभीर हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मोहम्मद काजिम को पेट में गोली लगी है। घटना के वक्त वह घर पर ही मौजूद था। परिजनों ने बताया कि घर में खाना बनाया जा रहा था, तभी अचानक गोली की आवाज सुनाई दी। जब परिवार के लोग बाहर निकले तो मोहम्मद काजिम लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। आनन-फानन में पहले चौक थाना को सूचना दी गई और फिर उसे अस्पताल पहुंचाया गया।
मोहम्मद काजिम की बहन और पत्नी ने एक व्यक्ति पर सीधा आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सुमित नामक युवक ने गोली मारी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ थाए जो इस घटना की वजह बना। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है।
चौक थाना की पुलिस ने बताया कि गोली लगने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। घायल युवक की पहचान मोहम्मद काजिम के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट