नवादा में भाई ने अपने भाई को सबकुछ जला देने की दी धमकी, फिर रात में फूंक दी तीन बाईक
जब रिश्तों में आती है दरार, तो कर जाते हैं हद पार. ऐसा हीं वाकया नवादा में हुआ.जब एक भाई ने अपने हीं भाई का सबकुछ नष्ट कर देने की धमकी दी और रात्रि घर के आगे खड़े तीन बाइक को आग हवाले कर दिया.
NAWADA: जब रिश्तों में आती है दरार, तो कर जाते हैं हद पार. ऐसा हीं वाकया नवादा में हुआ.जब एक भाई ने अपने हीं भाई का सबकुछ नष्ट कर देने की धमकी दी और रात्रि घर के आगे खड़े तीन बाइक को आग हवाले कर दिया. जिससे तीनों बाइक जलकर खाक हो गया है. घटना के बाद आसपास के इलाके में हलचल मच गया. परिवार वाले और आसपास के लोग आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन तबतक तीनों बाईक जलकर नष्ट हो गया.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के सुलेमान नगर मोहल्ले का है, जहां बदमाशों ने रात के अंधेरे में पहुंचकर घर के पास लगी तीन बाइकों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर फरार हो गया है. अचानक रात में आग की चिंगारी देखकर मोहल्ले के लोग हल्ला करना शुरू कर दिया. इसके बाद परिवार के लोग और मोहल्ले वासी बाहर निकले और किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरी तरह तीनों बाइक जलकर खाक हो गया था.
सुलेमान नगर मोहल्ले के रहने वाले मोहम्मद नसीरुद्दीन ने बताया कि मेरे भाई से बिजनेस को लेकर विवाद चल रहा है और वह रविवार को हीं धमकी दिया था, कि तेरा सब कुछ आग हवाले कर देंगे. दुकान में भी आग लगा देंगे और धमकी देने के बाद वो चला गया था. रात में फिर आकर गाड़ियों में आग लगा दी. हम यह नहीं कह सकते कि आग किसने लगाई है, यह तो जांच के बाद पता चलेगा ,लेकिन भाई ने धमकी दिया था तो भाई पर भी शक हो रहा है. लगभग 1:30 बजे रात में आग लगाई गई है.इस घटना की जानकारी आपातकालीन सेवा 112 पुलिस को भी दी गई, जहां मौके पर पहुंचकर उन्होंने फोटो तस्वीर और नाम पता भी लिखा है. आग लगने से पहले बदमाशों के द्वारा बिजली की पोल पर जल रही लाइट को बंद कर दिया गया और फिर आग के हवाले गाड़ी को किया गया है. पीड़ित ने नगर थाने में लिखित रूप से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है.
"प्रथमदृष्टया शरारती तत्वों द्वारा दुश्मनी में घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पीड़ित ने अपने भाई पर आग लगाने की बात कही है ,फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है." अविनाश कुमार, नगर थानाध्यक्ष, नवादा
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट