किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, 6 बच्चों समेत 9 घायल

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं। घटना पौआखाली के पेटभरी के पास नेशनल हाईवे 327 पर हुई है।

किशनगंज में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और डंपर की आमने-सामने भिड़ंत में 5 लोगों की मौत, 6 बच्चों समेत 9 घायल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

KISHANGANJ: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के किशनगंज से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं। घटना पौआखाली के पेटभरी के पास नेशनल हाईवे 327 पर हुई है। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और डंपर की भिड़ंत हुई है। टक्कर इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।

वहीं हादसे में 6 बच्चों समेत 9 लोग घायल हो गए है। हादसे इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया। काफी मशक्कत के बाद शव को गाड़ी से निकाला गया। छोटे-छोटे बच्चे हादसे में घायल हो गए जोकि सड़क किनारे बैठे थे।

जानकारी के अनुसार सभी लोग जोकीहाट थाने के थपकोल के रहने वाले थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों वाहन में आमने-सामने की टक्कर हुई। हादसे में डंपर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्कॉर्पियो सवार लोग अररिया की ओर बागडोहरा जा रहे थे। हादसे में डंपर का आगे का हिस्सा और स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल घटनास्थल पर एसडीपीओ मंगलेश सिंह पहुंचे हैं।