बेगूसराय में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने वकील को कुल्हाड़ी से काट डाला, इलाके में दहशत

बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक वकील की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत के बरबीघी मिर्जापुर की है।

बेगूसराय में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने वकील को कुल्हाड़ी से काट डाला, इलाके में दहशत

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय में अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर एक वकील की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना जिले के बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत के बरबीघी मिर्जापुर की है। मृतक वकील कर्ज से लदे थे। चार बेटों को पढ़ाने और अन्य पारिवारिक खर्चे से उन पर 10 लाख से अधिक का कर्ज हो गया था। कर्ज का बोझ हटाने के लिए उन्होंने अपनी चार कट्ठा जमीन बेची दी थी। जमीन से जो पैसे मिले थे, उससे कर्ज से छुटकारा तो मिल गया, लेकिन रंगदारों ने उनकी टेंशन बढ़ा दी। बदमाश उनसे एक महीने से 2 लाख रंगदारी मांगने रहे थे। नहीं देने पर उनकी हत्या कर दी।

निरंजन कुमार बुधवार की सुबह कोर्ट जाने के लिए तैयार हो रहे थे। इसी बीच कुछ अपराधी पहुंचे और उनसे रंगदारी मांगने लगे। निरंजन ने रंगदारी देने से मना किया और दबंगई का विरोध किया तो अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। अपराधियों के इस हमले में निरंजन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव को उठाकर बलिया थाना लाया गया, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि अपराधी घटना घटित कर परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गया। मृतक के परिजन का रोरो कर बुरा हाल है। निरंजन कुमार की हत्या की घटना की खबर अनुमंडल अधिवक्ता संघ में मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया। सभी अधिवक्ता अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द करने, 20 लाख मुआवजा देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

वकीलों ने कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो, आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा। वहीं, डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।