भोजपुर में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर बुधवार की रात बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें गोलीबारी के दौरान बालू घाट पर काम कर रहे सारण (छपरा) निवासी दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

भोजपुर में बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

BHOJPUR: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर बुधवार की रात बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई। जिसमें गोलीबारी के दौरान बालू घाट पर काम कर रहे सारण (छपरा) निवासी दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद जख्मी युवक को वहां मौजूद साथियों द्वारा इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उससे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। .

घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी नीरज कुमार सिंह, कोईलवर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह एवं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।

जानकारी के अनुसार मृतको में सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो का 20 वर्षीय पुत्र विकाश महतो एवं तुलसी राय का 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय शामिल है। जबकि जख्मी युवक भी सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्व.रजक महतो का 40 वर्षीय पुत्र पूर्णवासी महतो है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट