नवादा में बजाज फाइनेंस का प्रलोभन देकर साईबर अपराधी करते थे ठगी, 02 साईबर अपराधी गिरफ्तार, 03 एंड्रॉएड मोबाइल एवं कस्टमर डाटा आदि जब्त
नवादा में साईबर अपराध काफी फल- फूल रहा है. नवादा जिला पूरी तरह जामताड़ा बन गया है, जहां से अब तक सैकड़ों स्थानीय एवं अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.इसी कड़ी में काशीचक थाना क्षेत्र के बजरंग बीघा के शिव मंदिर के पास में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 02 साईबर अपराधियों को ठगी (फ्रॉड) करते धर दबोचा है।
NAWADA : जिले में साईबर अपराध काफी फल- फूल रहा है. नवादा जिला पूरी तरह जामताड़ा बन गया है, जहां से अब तक सैकड़ों स्थानीय एवं अंतरराज्यीय साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.इसी कड़ी में काशीचक थाना क्षेत्र के बजरंग बीघा के शिव मंदिर के पास में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 02 साईबर अपराधियों को ठगी (फ्रॉड) करते धर दबोचा है। गिरफ्तार साईबर अपराधियों के पास से 03 एंड्रॉएड मोबाईल ,कस्टमर डाटा आदि जप्त किया गया है। काशीचक थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ़ेरेंस आयोजित कर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि यह छापेमारी नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश के द्वारा टीम गठित कर किया गया। जिसमें पुलिस पदाधिकारी तथा बल के पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया।
इन साईबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि इन साईंबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है , बजरंग बीघा के निवासी संजय कुमार उम्र 28 वर्ष पिता कपिलदेव प्रसाद , सौरव कुमार 21 वर्ष पिता उपेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है।
इन सामानों की हुई बरामदगी : पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान गिरफ्तार साईबर अपराधियों के पास से 03एंड्रॉएड मोबाई डाटा रजिस्टर 19 जिसमें नाम ,पता और मोबाईल नंबर अंकित रहता है।
उन्हीं मोबाईल नंबरों पर गिरफ्तार साईबर अपराधियों द्वारा फोन कर बजाज फाइनेंस लोन का प्रलोभन देकर ठगी के काम करते थे।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट