गुरू गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व पर कीर्तन व लंगर में शामिल हुए सैकड़ों लोग
पावन प्रकाश पर्व गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 357वां प्रकाश वर्ष के अवसर पर पटना साहिब गुरूद्वारा द्वारा संचालित नगर के रेलवे न्यू कॉलोनी स्थित गुरूद्वारा में गुरूगोविंद सिंह सलाना उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अखंड पाठ व कीर्तन प्रवाह आयोजन के साथ नगर किर्तन कर भ्रमण किया गया।
KHAGAUL/PATNA: पावन प्रकाश पर्व गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 357वां प्रकाश वर्ष के अवसर पर पटना साहिब गुरूद्वारा द्वारा संचालित नगर के रेलवे न्यू कॉलोनी स्थित गुरूद्वारा में गुरूगोविंद सिंह सलाना उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अखंड पाठ व कीर्तन प्रवाह आयोजन के साथ नगर किर्तन कर भ्रमण किया गया।
जानकारी देते हुए भाई धूरी सिंह, ग्रंथी रंजित सिंह ने बताया कि प्रबंधन कमिटी तख्त श्रीहरि मंदिर साहब संगतों के सहयोग से चलने वाले खगौल के इस गुरूद्वारे में विगत 9 जनवरी से अखंड पाठ व किर्तन आयोजित की गई है। रविवार को संख्या में लोग शामिल हो गुरूगोविंद सिंह के पद चिन्ह का दर्शन कर मत्था टेका व नगर कीर्तन भ्रमण किया। नगर किर्तन के दौरान सभी श्रद्धालु भजन कीर्तन में शामिल लोग वाहे गुरू का नारा व भजन गाते शामिल रहे।
वहीं सम्मानित लोगों को सरोपा भेट किया गया। गुरू के दर्शन को लेकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले व उनके साथ गुरूद्वारा पहुंचे। पटना साहिब गुरूद्वारा कमिटी के निर्देश पर भव्य लंगर व प्रसाद वितरण किया गया जहां बड़ी संख्या में आस-पास के हजारों श्रद्धालु एक पंक्ति में बैठकर लंगर चखा। इस अवसर पर कई लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट