पटना के हथुआ छात्रावास में मिला बम, पुलिस ने बम स्कॉट को बुलाकर कराया डिफ्यूज

पटना पुलिस ने सर्च के दौरान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के हथुआ छात्रावास में बम पकड़ा है, जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि पटना पुलिस कई जगह पर रेड कर रही थी, वहीं रेड करने के दौरान हथुआ छात्रावास पहुंच गई। जहां पुलिस को एक सुतली बम मिला। वहीं पुलिस ने बम स्कॉट को बुलाकर पटना के घाघा घाट पर बम को आज डिफ्यूज किया।

पटना के हथुआ छात्रावास में मिला बम, पुलिस ने बम स्कॉट को बुलाकर कराया डिफ्यूज
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY/PATNA: पटना पुलिस ने सर्च के दौरान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के हथुआ छात्रावास में बम पकड़ा है, जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि पटना पुलिस कई जगह पर रेड कर रही थी, वहीं रेड करने के दौरान हथुआ छात्रावास पहुंच गई। जहां पुलिस को एक सुतली बम मिला। वहीं पुलिस ने बम स्कॉट को बुलाकर पटना के घाघा घाट पर बम को आज डिफ्यूज किया।

हालांकि इसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीं है और अभी तक किसी कि कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। पटना पुलिस छानबीन में जुट गई है और हाथुआ छात्रावास में बम कहां से आया इसकी जांच भी शुरू कर दी है। वहीं पटना पूर्वी एसपी इस मामले में जानकारी दे रहे हैं और साथ में विभिन्न थानों की पुलिस को लेकर पटना सिटी के सड़कों पर फ्लैग मार्च करने के लिए निकल चुके।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट