नौबतपुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतनी गांव में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

नौबतपुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAUBATPUR: नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतनी गांव में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान कुणाल राम के रूप में बताई जा रही है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची और कार्रवाई करते हुए आरोपी विक्की कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।

इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज कर आगे कानून कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के पलटू छतनी गांव में कुणाल राम नामक  यूवक की देर रात्रि चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है और शव को गांव के बसवारी में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को भी उसके घर से हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मृतक युवक के ऊपर भी नौबतपुर थाने में पूर्व में मामले दर्ज थे। घटना के बाद घटनास्थल एफ एस एल कि घटना स्थल पर पहुंच वैज्ञानिक तरीके से जांच में जुटी है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट