नवादा में बंद पड़े बैंक मैनेजर के घर में भीषण डाका, नगदी समेत 35 लाख़ की संपत्ति चोरी
जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में बंद पड़े एक घर में डाका डालकर 35 लाख़ रूपये की सम्पति की लूट हुई है ,जिसमें 15 लाख़ रूपये नगद व 11 लाख़ के जेवर और 5 लाख़ का बर्तन -कपड़ा आदि शामिल है।
NAWADA: जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा गांव में बंद पड़े एक घर में डाका डालकर 35 लाख़ रूपये की सम्पति की लूट हुई है ,जिसमें 15 लाख़ रूपये नगद व 11 लाख़ के जेवर और 5 लाख़ का बर्तन -कपड़ा आदि शामिल है।
जानकारी गृह स्वामी उमेश यादव पिता स्व. गनौरी यादव ने बताया कि हमलोग बोकारो में टांसपोर्टिंग का कार्य करते हैं। मेरा पुत्र हर्ष रंजन इंडियन बैंक मैनेजर के पद पर आसनसोल में कार्यरत हैं । उन्होंने कहा नवादा में जमीन खरीदने हेतू 15 लाख़ रूपये नगद गोदरेज में रखे हुए थे तथा 11 लाख़ रूपये का जेवर बहु का लॉकर में रखे हुए थे। बहु का कपड़ा-वर्तन आदि सभी समान चोर लेकर चला गया है।
गृह स्वामी ने पुलिस को बताया कि गांव के ही सुनील यादव से विवाद चल रहा था, उसी ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही नारदीगंज थाना प्रभारी राजगृह प्रसाद अपने दल बल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना घटी है, जिसकी सूचना पर पहुंचे हैं । पुलिस हरेक पहलू की जांच कर रही है एवं एफएसएल टीम को बुलाया गया है। उन्होंने कहा जो भी दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। घटना का लिखित आवेदन गृहस्वामी उमेश यादव ने नारदीगंज थाने को दी है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट