बेऊर जेल के सुपरिटेंडेंट विद्यु कुमार के गांव और सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा
राजधानी पटना में बेऊर जेल के सुपरिंटेंडेंट विद्यु कुमार के गांव और सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा पड़ा है। आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी बेउर जेल सरकारी आवास और गांव में छापेमारी कर रही है।
PATNA: राजधानी पटना में बेऊर जेल के सुपरिंटेंडेंट विद्यु कुमार के गांव और सरकारी आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा पड़ा है। आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी बेउर जेल सरकारी आवास और गांव में छापेमारी कर रही है। आय से अधिक मामले को लेकर ये छापेमारी हो रही है। विधु कुमार पर पूर्णिया मधुबनी और कटिहार जेल में अधीक्षक के पद पर रहते हुए भी कई गंभीर आरोप लगे थे।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट