लावारिस सूटकेस ने महाबोधि मंदिर में मचाया हड़कंप, बम निरोधक दस्ता ने की जांच

गया के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के परिसर में लावारिस सूटकेस मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही मंदिर में तैनात सुरक्षा बलों ने पूरे मंदिर परिसर की सघन जांच शुरू कर दी।

लावारिस सूटकेस ने महाबोधि मंदिर में मचाया हड़कंप, बम निरोधक दस्ता ने की जांच
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK: गया के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर के परिसर में लावारिस सूटकेस मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही मंदिर में तैनात सुरक्षा बलों ने पूरे मंदिर परिसर की सघन जांच शुरू कर दी। मौके पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी छानबीन की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सिटी एसपी राकेश कुमार और एसडीपीओ भी मौके पर पहुंच गए।

सुरक्षा बलों ने संदिग्ध सूटकेस को अपने कब्जे में लेने के बाद उसे बड़ी ही सावधानी के साथ खोला। तलाशी में पता चला की बैग के अंदर से लैपटॉप, मोबाइल चार्जर, किताब, कपड़े, पावर बैंक जैसे सामान मिले, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद भी एहतियात के तौर पर पूरे मंदिर परिसर की सघन जांच की गई। इस दौरान आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।

पूरे मामले पर सिटी एसपी राकेश कुमार ने कहा कि बैग से किसी भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किये गए है। सूटकेस को मंदिर के कंट्रोल रूम में सुरक्षित रखा गया है। सिटी एसपी ने कहा कि शायद किसी पर्यटक का सूटकेस मंदिर परिसर में छूट गया है। फिलहाल सूटकेस किसका है ये पता नहीं चल पाया है।